एएमयू गेम्स कमेटी के जिमखाना क्लब द्वारा आयोजित वर्ष 2024 के अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता में आरएम हॉल विजेता एवं एनआरएससी हॉल उपविजेता, टेबल टेनिस में आफताब हाल विजेता एवं हादी हसन हाल उप विजेता, बास्केटबॉल में वीएम हाल विजेता एवं एनआरएससी उप विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जिमखाना क्लब द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिताओं में एएमयू कार्यकारी समिति के सदस्य प्रोफेसर मोइनुद्दीन, कार्यकारी समिति के सदस्य डॉ. मुराद खान ,असिस्टेंट फाइनेंस ऑफिसर तौफीक अहमद खान, पूर्व कार्यकारी समिति के सदस्य मिदतुल्लाह खान शेरवानी, प्रोफेसर परवेज़ तालिब ने संयुक्त रूप से सभी विजेता टीमों को मैडल एवं ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया। अतिथियों का स्वागत जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर जमील अहमद ने स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों का धन्यवाद आयोजन सचिव बैडमिंटन कैप्टन इरफान अहमद, बास्केटबॉल कैप्टन तुषार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। एएमयू स्थित सभी हाल एवं हॉस्टल से तीन सौ से अधिक प्रतिभागी छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के आयोजन में बैडमिंटन कोच खुसरो मारूफ, बास्केटबॉल के केयर टेकर सरदार हुसैन (कोच वॉलीबॉल) एवं टीटी कोच नावेद की रही। निर्णायक मंडल में नबीन नजीब हाशमी, तंजील अहमद, उमेश कुमार, आदित्य सिंह, दीपक सैनी ,दिनेश, युवराज ,अमान रहे। संचालन मजहर उल कमर द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व कप्तान श्रवण वार्ष्णेय , योग विशेषज्ञ हामिद अली, सरफराज सहित जाकिर राजा, हंजाल फैसल, अभिदतय यादव आदि लोग उपस्थित थे।