अलीगढ़ रोटरी मीन्स बिजनेस डिस्ट्रिक्ट 3110 अवॉर्ड प्रोग्राम का आयोजन होटल आर्किड ब्लू, अलीगढ़ पर सफलतापूर्वक किया गया। जिसका आयोजन रो दिवाकर वार्ष्णेय , डिस्ट्रिक चेयर ,रोटरी मींस बिजनेस ने किया। कार्यक्रम में अलीगढ़ के विभिन्न रोटरी क्लबों द्वारा वर्ष 2023-24 में रोटरी मींस बिजनेस में किए गए कार्यक्रमों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित क्लबों में रोटरी क्लब अलीगढ़ पर्ल, रोटरी क्लब अलीगढ़ रुद्रा, रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ स्मार्ट सिटी रहे। जिनके योगदान से समुदाय को समृद्धि और उत्कृष्टता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने में मदद मिली है। कार्यक्रम में रो दिवाकर वार्ष्णेय ने रोटरी मींस बिजनेस के विभिन्न आयामों के बारे में उपस्थित रोटेरियन को बताया। विभिन्न क्लबों से आए सम्मानित रोटेरियन जिसमे रो तपेश पंवार व रो संजय अग्रवाल ने भी रोटरी मींस बिजनेस के बारे में अत्यंत आवश्यक व प्रेरणादायक बातो की जानकारी दी। कार्यक्रम में रो मनीष गुप्ता, रो अमन गुप्ता, रो मुकेश पंवार, रो सुनील मित्तल, रो विनय वैश, रो विकास चंद्रा, रो नितिन प्रभाकर, रो पियूष गर्ग व रो विवेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।