Spread the love

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए (Rajasthan Staff Selection Board) कि तरफ से अहम अपडेट|राज्य में सूचना सहायक के पदों पर भर्ती निकली है।यह वैकेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने सूचना सहायक (Informatic Assistant) के 2730 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी, 2023 है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती से जुड़ी ये है अहम तिथियां

  • राजस्थान सूचना सहायक भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी- 16 जनवरी, 2023
  • राजस्थान सूचना सहायक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू- 26 जनवरी, 2023
  • राजस्थान सूचना सहायक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 25 फरवरी,2023

    ये है भर्ती के लिए योग्यता

    सूचना सहायक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में यूजी डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार को हिंदी देवनागरी लिपि और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

    ये है भर्ती के लिए आयु सीमा

    RSMSSB Recruitment भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    RSMSSB Recruitment भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस

    सूचना सहायक भर्ती के लिए आवेदन के लिए सामान्य उम्मीदवारों को निर्धारित 450 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। वहीं,एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये है। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच कर लें और फिर अप्लाई करें।

    By admin

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *