राष्ट्र स्वयंसेवक संघ के 400 शिक्षार्थियों ने कदम ताल करते हुए पथ संचालन के माध्यम से गांधी आई हॉस्पिटल, रामघाट रोड तक पहुंचकर राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। वहां पहले से मौजूद कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि के कार्यकर्ताओं एवं सावरकर नगर के स्वयंसेवकों ने “पंच परिवर्तन” के तहत पांच प्रमुख बिंदुओं सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन, स्वदेशी भावना और नागरिक कर्तव्य की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए। इस आयोजन के माध्यम से स्वयंसेवकों ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और जनमानस को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने का प्रयास किया। इस मौके पर डॉ दिनेश शर्मा महानगर संयोजक कुटुम्ब प्रबोधन एवं राकेश गर्ग भाग संयोजक,सुनील नगर संयोजक,गजेंद्र नगर संयोजक, पारस नगर संयोजक, प्रदीप, दीपक, नीरज, नगर व्यवस्था प्रमुख,सौरव, नगर सह कार्यवाह, सम्यक अग्रवाल, समरथ प्रताप सिंह, काव्य वर्मा आदि ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया।