वरिष्ठ मुस्लिम भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने पिछली साल की तरह इस बार भी श्री गणपति भगवान को नौ दिन के लिए अपने घर में स्थापित किए थे। रूबी आसिफ खान ने आज श्री गणेश भगवान को बड़े धूमधाम से कड़ी सुरक्षा में गंगा के नरौरा घाट पर विसर्जन किया। इस पर उन्होंने कहा मैं इसी तरह सारे त्योहार धूमधाम से मनाऊंगी चाहे वे ईद हो या दीपावली। हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देती रहूंगी।