साईं आसरा संस्था द्वारा 11 व स्थापना दिवस मनाया गया
Spread the love


अलीगढ़। प्रसिद्ध सिद्धपीठ मंदिर श्री साई आसरा, गौशाला एवं वृद्धआश्रममंदिर स्थित हाजीपुर चौहट्टा मथुरा रोड अलीगढ़ में गुरु स्थान व द्वारकामाई का ग्यारह वाँ स्थापना दिवस शुक्रवार को भव्यता पूर्वक मनाया गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अर्जुन सक्सेना ऐडवोकेट ने दी। मीडिया प्रभारी अर्जुन सक्सेना ने बताया मथुरा रोड पर श्री साई आसरा में आज गुरु स्थान एवं द्वारकामाई का ग्यारह वाँ स्थापना दिवस पर श्री साईं जी की कांकड़ आरती, प्रातः 8 बजे बाबा का दुग्धाभिषेक के बाद महाआरती भी की गई तथ श्री साई यज्ञ-हवन का आयोजन भी हुआ। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशोक सक्सेना गुरु और महामंत्री पवन वार्ष्णेय दवाई वाले ने बताया कि आज 12 बजे सें अशोक सक्सेना गुरु और सुनीता सक्सेना व सनोज सक्सेना और कुलदीप सक्सेना, दीपांशु सक्सेना भक्तजनों द्वारा साई भजन प्रस्तुत किये गए जिसमें साई भक्तों की सहभागिता रही। गुरु जी द्वारा बाबा के भव्य सजे दरबार में, जब कोई नहीं आता मेरे साईं आते हैं, साईं बाबा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए, मेरा छोटा सा संसार साईं आ जाओ एक बार. आदि भजनों पर महिला भक्तों व पुरूष भक्तों को झूमनें पर मजबूर कर दिया। सुर ताल की ध्वनि के बीच लगातार बाबा के जयकारे लगते रहे। कोषाध्यक्ष संदीप सक्सेना द्वारा बताया गया भजन संध्या के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे दीप प्रज्वलन बंगाली मल वार्ष्णेय कपड़े वाले, बनी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में.. संजय गौड़ मनोज यादव ,अनिरुद्ध कुमार सक्सेना, अर्जुन सक्सैना एडवोकेट महेश चंद्र गुप्ता प्रमोद अग्रवाल कुलदीप सक्सेना अभिलाष सौरखिया संजीव महेश्वरी अनिल कुमार योगेश कुमार शर्मा एडवोकेट दिलीप कुमार सक्सेना अनिल कुमार राठी सतीश चंद शर्मा गोविंद कुमार शर्मा करणदीप सक्सेना मयंक वार्ष्णेय स्वर्ण लता सक्सेना सुनीता सक्सेना प्रियंका सक्सेना आदि सेकड़ो साईं भक्त मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *