अलीगढ़ सारथी संस्था के समर्पित कर्मयोगिओ द्वारा अपने जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के तहत दितीय नेत्र ज्योति परीक्षण एवं दवाएं वितरण कैंप का आयोजन, सारसौल एलमपुर स्थित डूडा कॉलोनी पर डॉ धीरेंद्र मोहन वार्ष्णेय वीना आई केयर मथुरा रोड द्वारा किया गया .इस कैंप में 122 मरीजों की आंखों का चेकअप कराया गया एवं दवाए दी गयी डूडा कॉलोनी निवासी मोतियाबिंद के आठ मरीजों का शीघ्र ही संस्था के द्वारा ऑपरेशन कराया जाएगा। संस्था के उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने घोषणा करी कि होली से पूर्व संस्था दो ऐसे कैंप अभावग्रस्त बस्तियों में लगाएगी और जन सामान्य को राहत पहुंचाने का पूरा प्रयास करेगी अध्यक्ष ललित मोहन नंदन द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा शीघ्र ही 50 मोतियाबिंद के ऑपरेशन निर्धन बुजुर्गों एवं अभावग्रस्त लोगों के कराए जाएंगे । मरीजों के चेहरे पर मुस्कराहट ही संस्था की सच्ची उपलब्धि रही ।इस अवसर पर संस्था के महामंत्री जय बाबू शर्मा, कोषाध्यक्ष सचिन वार्ष्णेय ,मंत्री सुमित गुप्ता, नितिन वार्ष्णेय एवं मातृशक्ति प्रकोष्ठ से क्षेत्रीय मंत्री निधि शर्मा ,भावना वार्ष्णेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। यह जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय द्वारा दी गई ।