सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित की गई तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी में दूसरे दिन बड़ी संख्या में खिलाड़ियों एवं जनसामान्य ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने दर्शकों को गाइड करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों, उपलब्धियों, निर्णय, रोजगारपरक जानकारियों, केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित कीर्तिमानों पर आधारित एवं संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी में महिलाओं, किशोरियों को स्वावलंबी बनाए जाने, किसान हित में लिए गए निर्णयों, रोजगार स्थापना, कौशल विकास मिशन, आध्यात्मिक विरासत एवं धरोहरों के बारे में चित्र के माध्यम से समझाया गया है। चित्र प्रदर्शनी में भगवान श्रीराम मंदिर का सेल्फी प्वाइंट सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जनसामान्य माॅडल के साथ सेल्फी लेकर अयोध्याधाम की अनुभूति कर रहे हैं। चित्र प्रदर्शनी में दर्शाया गया है कि चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए प्रधानमंत्री की योजना के तहत करोडों परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं। उद्योग स्थापना के लिए 25 लाख रुपए तक एवं सेवा क्षेत्र में 10 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षित गोवंश के लिए प्रदेश के साथ जिले में भी वृहद गौ-संरक्षण केंद्र एवं गौआश्रय स्थल स्थापित किए गए हैं। गोवंश रखने पर प्रति गौवंश लाभार्थी को 1500 रूपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जा रही है। मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत पशुपालकों को गोवंश दिए गए हैं। कन्या सुमंगला योजना में लाभार्थी बालिकाओं को 06 चरणों में 25 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जा रही है।