Spread the love

धर्म समाज कॉलिज अलीगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रारंभ ऐस0के0डी0मॉडर्न इंटर कॉलिज बापू कंपाउंड क्वार्सी-एटा चुंगी बाई पास रोड पर हुआ।शिविर में सर्वप्रथम प्रतिभाग करने वाले सभी स्वयसेवकों ने पास की बस्ती श्री नगर और रामबाग कॉलोनी का भ्रमण कर वहां के निवासियों को शिक्षा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपने -अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजने के लिए प्रेरित किया।इसके बाद सभी स्वयं सेवकों ने शिविर स्थल तथा पास की गलियों की साफ-सफाई की।जिसमे सभी ने बडी ही उत्सुकता से कार्य किया। इसके बाद सरकार द्वारा चलाये जा रहे मतदाता अभियान पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 79 स्वयसेवकों व सेविकाओं ने प्रतिभाग किया । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैष्णवी, द्वितीय स्थान नीलम वर्मा तथा तृतीय स्थान खुशबू ने प्राप्त किया । आज के अतिथि वक्ता के रूप में कॉलिज के अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रो0 डॉ हृदयेश कुमार, वार्ड 13 के सभासद भूपेश कुमार तथा उनकी पत्नी डॉ निर्वेश कुमारी रहीं। जिन्हने आज की चर्चा के मुख्य विषय”शिक्षा अभियान तथा नई शिक्षा नीति” की विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें सर्वप्रथम सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा सरस्वती वंदना और एन0एस0एस0 के लक्ष्य गीत की प्रस्तुति खुशबू, रजनी, अंशिता, हिमांशी, मेघा, मोनिका, जेबा तथा यथार्थ ने दी। आज के मंच का संचालन सतीश बाबू तथा रजनी स्रोति ने किया।विशेष सहयोग देने वालों में शुभम, जितेंद्र कुमार,ललित चौहान,गोपाल शर्मा, सचिन वर्मा, सौरभ शर्मा,संचिता राघव, तनु चौधरी, तनु मिश्रा,ख्याति चौधरी, वंदना सिंह, दीप्ति सैनी सृष्टि सिंह,निहारिका शर्मा, वंदना, पलक पलक वर्मा आदि मुख्य थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *