श्री वार्ष्णेय पहल द्वारा पूर्व विधायक केके नवमान एव शशांक वार्ष्णेय की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का चोथा मैच वार्ष्णेय सुपरकिंग्स एव वार्ष्णेय रॉयल्स के बीच डीएस कॉलेज क्रीडा मैदान पर खेला गया ।जिसमे कि उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर वार्ष्णेय सुपरकिंग्स ने 23 रनों से शानदार जीत हासिल की। मैन ऑफ़ द मैच 69 रन बनाने वाले योगेश वार्ष्णेय रहे I उक्त जानकारी विष्णु कुमार बंटी एव संगठन अध्यक्ष अमित गुप्ता कोनार्क ने दी। वार्ष्णेय सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए योगेश वार्ष्णेय (69 रन ) एव शोहित वार्ष्णेय ( 36 रन ) के प्रमुख योगदान से 12 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया वार्ष्णेय रॉयल्स की ओर से मनीष वार्ष्णेय ने 92 रनों का योगदान दिया । लकी तनिष्क ने 3 विकेट लिए। जवाव में रॉयल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन ही बना सकी । इस तरह वार्ष्णेय सुपरकिंग्स ने यह मैच 23 रनों से जीत लिया I सुपरकिंग्स की तरफ से शानदार 69 रन बनाने बाले योगेश वार्ष्णेय को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया। उनको कोनार्क पाइप की ओर से ट्राफी, श्री साईं रीनॉल्ट की ओर से 1200 रुपए का चेक दिया। मैच की कमेंट्री सोनू वार्ष्णेय रूपम वार्ष्णेय, प्रिनाल वार्ष्णेय एव स्कोरिंग मनीष मैक्स और तरुण वार्ष्णेय ने की। इस दौरान अतुल राजाजी, अमित गुप्ता छोटू, जितेंद्र टीडी, अमित बालाजी, शोहित वार्ष्णेय, गौरव सीमेंट, यतेंद्र बिट्टू, अर्जुन वार्ष्णेय, राहुल सरस्वती, अंकुर आनंद, कौशल बजाज, आशु गैस, नीरज वार्ष्णेय, मोहित ट्रांसपोर्ट आदि मौजूद रहे ।