ओजोन सिटी रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ओजोन सिटी के कृष्ण वाटिका एवं अन्य पार्क में छायादार वृक्ष जैसे कि पिलखुन, कदम, नीम, पीपल आदि लगाए। पेड़ हमे साफ़ और प्रदुषण रहित पर्यावरण देने की कोशिश करते है। इसलिए बारिश आने पर करीब 500 और पेड़ परिसर में लगाए जायेंगे। इस मोके पर सोसाइटी के अध्यक्ष हमवीर सिंह, सचिव संजय सिंह, उप सचिव प्रभु सिंह सुमन एवं कोषाध्यक्ष मगल वार्ष्णेय एवं सोसाइटी के निवासी एवं माली उपस्थित रहे।