विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर श्री साईं आरआर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आरम्भ संस्था के निदेशक डॉ.अंकित गुप्ता, प्रचार्य डॉ. माया कृष्ण गुप्ता देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ. एसके गौर ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष ने अंगदान तथा देहदान के महत्व के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रचार्य ने फार्मासिस्ट के बढते हुए प्रभाव पर अपने विचार प्रस्तुत किये। आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुन ने औषधि निर्माण तथा वितरण में फार्मासिस्ट की महत्व पर चर्चा की तथा छात्र-छात्राओं को उच्चकोटि के फार्मासिस्ट बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन हासिम, खलील अहमद ने किया। इस अवसर पर नर्सिंग प्राचार्य आशीष, पैरामेडिकल प्राचार्य डॉ. मनीष प्रताप, कृष्ण पाल शाक्य, सैयद मौ. जफर, अंकित गुप्ता, हर्षा,पूजा, सौरभ,आयुष, विकास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।