कम्पोजिट विद्यालय बिनूपुर, लोधा, अलीगढ़ के प्रांगण में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उत्तर प्रदेश जल निगम के तत्वावधान में जल जीवन मिशन, हर घर जल। नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ योजनांतर्गत हर घर जल, जल जीवन मिशन,जल गुणवत्ता योजनान्तर्गत जनपद स्तर एवं जनपद के समस्त ग्राम स्तर ग्राम पंचायत पर जल गुणवत्ता की सार्विलांस एवं निगरानी, फंक्शनल हाउस होल्ड टैप कनैक्शन शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल तथा जल-जनित बीमारियों से बचाव हेतु जन-जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चन्द्र की अध्यक्षता में किया गया। दूषित पेयजल एवं जल जनित रोगों से होने वाली बिमारियों से बचाव एवं सुरक्षित प्रचलन स्वास्थ्य कल्याण समिति की बैठक एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम के माध्यम से कोर्डिनेटर सचिन गौतम ने दूषित जल से होने वाली बीमारियों तथा स्वच्छता के विषय में जागरूकता हेतु जानकारी दी। इस अवसर पर संदर्भदाता सरिता गौतम, पवन यादव, मोनू माली, महेश चन्द्र, प्रमिला आर्य, ममता ने भी जल जीवन विषयक विचार प्रस्तुत किये। इस मौके पर निवेदिता,हिमानी,पूजा माहौर, सुरेन्द्रपाल सिंह, शायरा बानो, पूजा कश्यप, पूरन देवी, कमलेश, विमला, रजनी आदि उपस्थिति रहे।