उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन अलीगढ़ के तत्वावधान में प्रेसवार्ता का आयोजन ज्वालापुरी स्थित कार्यालय में किया गया। कार्यालय पर रविवार 17 सितंबर को होने वाले व्यापारी महासम्मेलन में आमंत्रित प्रदेश आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के आगमन एवं स्वागत समारोह के विषय में एक प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम जयशंकर धर्मशाला, निकट रामलीला ग्राउंड,अचलताल अलीगढ़ पर आयोजित होना निश्चित हुआ है। व्यापारियों की मूलभूत समस्याओं को हल करने के लिए इस संगठन का विस्तारण हुआ है। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री आशीष गोयल, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रौनक महानगर अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल,जिला महामंत्री आशीष बजाज, मंत्री यज्ञ दत्त शर्मा,कोषाध्यक्ष शिवेश वार्ष्णेय, गौरव शर्मा, हर्षवर्धन रजनीकांत मिश्रा, रामकुमार वैद्य,मितेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।