फल मंडी सारसोल स्थित श्री साईं आर आर इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के डी० फार्मा० प्रथम वर्ष तथा बी० फार्मा० चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राए तलवार फार्मा रूडकी हरिद्वार इंडस्ट्रियल विजिट के लिए गया। यहाँ पर छात्र- छात्राओं ने औषधि निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाओ जैसे कि टेबलेट, सिरप, इंजेक्शन, कैप्सूल का अध्यन किया। सभी छात्र- छात्राओं की बस को संस्था के चेयरमैन राकेश गुप्ता साईं ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। छात्र- छात्राओं का नेतृत्व धर्मेन्द्र सिंह, प्रियंका तथा अखिलेश ने किया। इस अवसर पर संता के निदेशक डॉ० अंकित गुप्ता तथा प्राचार्य डॉ० माया कृष्ण गुप्ता छात्र- छात्राओं को बधाईयाँ दी।