जी टी रोड स्थित संतसार पब्लिक स्कूल में 20 मई से 25 मई तक ग्रीष्मकालीन शिविर चलेगा। प्रधानाचार्य एसके झा ने बताया शिविर में आज कक्षा एक से नौ तक के लगभग 250 छात्र छात्राओं ने शिविर में भाग लिया । यहां प्रतिदिन नई-नई एक्टिविटी कराई जाएंगी । समर कैंप का उद्घाटन प्रधानाचार्य एस के झा और निदेशक रिचा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता कटकर किया ।विद्यालय की निदेशक रिचा अग्रवाल ने बताया कि समर कैंप में बच्चों को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, रिड्यूस स्ट्रेस, सैल्फ कॉन्फिडेंस, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, बैडमिंटन, योग, क्रिकेट, वॉलीबॉल, एडवेंचर कैंप आदि गतिविधियों कराई जाएंगी। 23 मई को डॉक्टर सुमित नागपाल सीनियर आई स्पेशलिस्ट की निगरानी में बच्चों के लिए आंखों का चैकअप कराया जाएगा l इसदौरान विद्यालय के कोच मेघराज सिंह, शिवानी पचौरी, प्रियंका ठाकुर, नेहा सिंह, गीता मित्तल, धर्मवीर सिंह, राहुल सिंह, हिमांशु गोस्वामी, रजत मंगल, ललित मोहन, बीएल गुप्ता,बपवन कुमार, साजिया, अल्पी अग्रवाल, आकांशा सिंह, गुंजन पवार, सपना अग्रवाल, कीर्ति वार्ष्णेय, रुचि भार्गव, निर्मल शर्मा, वैशाली शर्मा आदि मौजूद रहे