पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम में पानी की समस्या सरकार और प्रशासन की नूराकुश्ती और भ्रष्टाचार का परिणाम है। श्री सिंह ने कहा कि बड़े शर्म की बात है देश और प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत की भाजपा सरकार है और जनपद में सात विधायक और तीन सांसद थे और दस वर्ष से नगर निगम में पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पाए। क्योंकि इनकी मानसिकता पूर्णरूप से ध्वस्त हो चुकी है । इन पर आम जनता के धरना प्रदर्शनों और महिलाओं द्वारा सौंपी गई चूड़ियों का कोई असर नहीं होता है। लोकतंत्र में ऐसी सरकार और प्रशासन का इलाज वोट की ताकत से होता है । लेकिन उसपर गरीब जनता पर फ्री का राशन भारी पड़ा । अन्यथा पानी का समाधान तो दूर ऐसे लोग पानी में बाल्टी भरकर घरों पर खड़े दिखाई देते। आगे कहा कि सांसद और विधायक प्रशासन को चिट्ठियां लिखकर जनता को गुमराह करने की कोशिश न करें । पानी की समस्या का समाधान करें । अन्यथा मैं और समाजवादी पार्टी पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी के कार्यालय पर धरने पर बैठेंगे।