भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ,अलीगढ़ (सत्र 2024-25) की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक होटल बनवारी पैलेस , निकट पुराना बस स्टैंड,अलीगढ़ पर बुलाई गई है।सर्वप्रथम माँ भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी की तश्वीर के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष विवेक गुप्ता “पलक” ने की। उपस्थित दायित्वधारियों द्वारा गायत्री मंत्र का जाप किया गया। साथ ही अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि विवेकानंद शाखा द्वारा आगामी माह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें, जिसमें बाल संस्कार शिविर, शर्बत की प्याऊ, नेत्र परीक्षण शिविर, नर्सेज सम्मान, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, एनीमिया मुक्त भारत के तहत हीमोग्लोबिन जाँच शिविर के साथ – साथ रविवार, 02 जून 24 को विवेकानंद शाखा परिवार का शपथ ग्रहण समारोह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। बैठक के अंत में शाखा मार्गदर्शक डॉ०चन्द्रशेखर “ऋषि” ने बताया कि बैठक में विवेकानंद परिवार के उन सभी सम्मानीय सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया जिन्हें विगत दिनों ब्रज उत्तर प्रान्त में विभिन्न दायित्व सौंपा गया है, जिसमें प्रभात वार्ष्णेय “रजनीश” (प्रांतीय महासचिव), डॉ० चन्द्रशेखर “ऋषि” (प्रांतीय संयुक्त सचिव), राजीव कृष्ण वार्ष्णेय (प्रांतीय चेयरमैन पर्यावारण) एवं एड० संजीव माहेश्वरी (प्रांतीय उप-चेयरमैन भारत को जानो ऑनलाइन) रहे। बैठक में मुख्य रूप से शाखा संरक्षक सुधीर वार्ष्णेय “CTO” राजीव कृष्ण वार्ष्णेय, प्रभात वार्ष्णेय “रजनीश”, शाखा कोषाध्यक्ष डॉ० मुकेश कुमार, निखिल गुप्ता “ज्वैलर्स”, एड० संजीव माहेश्वरी, भाई देव कुमार आर्य, एड. अभय माहेश्वरी, नवीन वार्ष्णेय “टैंटीगॉंव”, विपेंद्र वार्ष्णेय “शान्ति”, एड० बिनोद बाबू, अरविंद यादव, कौशल गुप्ता “स्क्रेप”, कृष्ण कुमार सीटू, नवनेंद्र वार्ष्णेय, विनोद गुप्ता “दीप” एवं ठा० मुकेश सिंह “मॉरीशस” आदि उपस्थित रहे।