अलीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन आफ डीफ के तत्वाधान में मूक बाधिरों का प्रथम T-20 क्रिकेट फ्रेंडशिप ऑफ उत्तर प्रदेश का आयोजन आगामी 14 मार्च से 18 मार्च 2024 तक अलीगढ़ में आयोजित होगा । जिसमें कुल 8 टीमों में राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, प्रदेश की टीमें प्रतिभाग करेंगी । सभी मैच एएमयू क्रिकेट पवेलियन एवं अहिल्याबाई जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होंगे । प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में आयोजन के सहयोगी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर आजम मीर की अध्यक्षता में आयोजन से जुड़े सदस्यों की बैठक ओल्ड ब्याज कार्यालय पर सम्पन्न हुई । बैठक में प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष मूक बाधिर अभिनव गौतम अपने अनुवादक की सहायता से बैठक में सदस्यों को बताया कि विजेता टीम को एक लाख, उप विजेता को पच्चास हज़ार , बेस्ट बैट्समैन को दो हज़ार, बेस्ट बॉलर को दो हज़ार, एवं बेस्ट स्कोरर को पन्द्रह सौ रुपए की नकद धनराशि पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा । उन्होंने अब तक की तैयारी के बारे में सदस्यों को बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज की सहायता से मैच के लिए निःशुल्क रूप से एएमयू का क्रिकेट पवेलियन , ओल्ड बॉयज लॉज तथा टीमों के ठहरने हेतु एनआरसी क्लब मिल गया है । तथा इस आयोजन के मुख्य सहयोगी एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन है । सभी टीमों के ड्रेस एवं किट का आर्डर दिया जा चुका है । और दूसरी व्यवस्थाओं के लिए अलीगढ़ के खेल प्रेमी एवं क्रिकेट प्रेमियों से सहायता ली जा रही है । बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर आजम मीर ने कहा कि मूक – बधिर दिव्यांग देश के निर्माण एवं हमारे समाज के लिए अति महत्वपूर्ण हैं । बैठक में टूर्नामेंट के प्रमुख सचेतक कपिल वाष्णेय केके, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मजहर उल कमर ने देश के आठ प्रदेशों से आने वाले मूक बाधिर क्रिकेट खिलाड़ी अपने करी क्रिकेट खेल के माध्यम से आपसी भाई चारा का समाज को एक प्रेणादायी संदेश देंगे। बैठक में डाक्टर नुरुल अमीन , तारिक अहमद , मोनिका गौतम, चांदनी जौहरी आदि लोग उपस्थित थे।