इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन (रजि0) संपूर्ण भारत की जिला इकाई अलीगढ़ की मासिक एवं समीक्षा बैठक एटा चुंगी बाईपास स्थित आजाद विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित हुई बैठक में शहर के विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य बंधु सम्मिलित हुए बैठक में विद्यालय से जुड़े कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई सर्वप्रथम बैठक में राष्ट्रीय महासचिव जयदीप वार्ष्णेय ने प्रश्न रखा की जिन विद्यालयो को अभी तक यू डाइस कोड प्राप्त नहीं हुए हैं उनको यू डाइस कोड प्रदान करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा पोर्टल खोला जाए और विद्यालयों को यू डाइस कोड ना होने पर लाखों बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है जिसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, एवं जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को ज्ञापन भेजकर अवगत कराया जाएगा कि जनपद के लगभग 350 अधिक विद्यालय पर यू डाइस कोड नहीं है और सभी विद्यालयों को यू डाइस कोड प्रदान किए जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने सभी विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्यों से कहा कि सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर ही विद्यालय में एक परीक्षा प्रणाली बनाने की कोशिश की जाए और न्यूनतम मासिक फीस का मानक तय किया जाए जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके। बैठक में एशियन इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर एन पी सिंह ने कहा कि संगठन मजबूती से कार्य कर रहा है और इस प्रकार आगे कार्य करता रहेगा और सभी को संगठन के साथ कार्य करना चाहिए जिससे कि विद्यालयों के सामने आने वाली समस्याओं से एक साथ लड़ा जा सके उनके द्वारा आर्थिक सहायता प्रकोष्ठ में ₹2100 की आर्थिक सहायता की गई।
