रोबिन हुड आर्मी अलीगढ जो कि 423 शहरो और 12 देशों में जीरो फंड संगठन है इसका मुख्य उद्देश्य विवाह शादी व अन्य आयोजन में बचे हुए भोजन को अति जरूरतमंद मे वितरण कर भोजन को बरबादी से रोकने का है वही संस्था द्वारा चिलचिलाती धूप व गर्मी से परेशान मलिन बस्तियों के परिवारों को ठंडे पानी के लिए मिट्टी के मटके व जलजीरा वितरण कर उनको ठंडा ठंडा कूल कूल का अहसास करा एक मुस्कान उनके चेहरे पर लाने की कोशिश करी। संस्था के इस कार्य के लिए बस्ती के लोगो ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनको आशीर्वाद दिया संस्था के सिटी इंचार्ज बिट्टू भईया ने बताया कि हमारे सभी वोलंटियर स्टूडेंट,टीचर,सर्विसमैन व बिजनेस मैन है गर्मी को देखते हुए अन्य बस्तियों में भी ये कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा।