अलीगढ़ के जवां क्षेत्र की साथा चीनी मिल में हुए घोटाले के मामले में भाकियू के पदाधिकारियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री व गन्ना मंत्री के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर उच्चस्तरीय जांच व दोषियों पर कार्यवाही के लिए मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से मिल बंद पड़ी है । जिसमें पिछले दिनों परीक्षा अधिकारी, सहकारी समिति, एवं पंचायत लेखा समिति के अधिकारियों ने ऑडिट कर चीनी का स्टाक देखा । जांच में पता चला कि एक महीने में 1137 कुंतल चीनी स्टाक से गायब मिली। जांच में 29 फरवरी 2024 तक 1538 कुंतल चीनी थी । एवं 31 मार्च 2024 तक स्टाक में 401 कुंटल ही चीनी रह गयी। जांच अधिकारियों ने जिम्मेदार से गायब चीनी का जबाब मांगा तो उन्होंने जवाब दिया कि 1137 कुंटल चीनी को बंदर खा गये । यह हास्यप्रद जबाब दिया। जो भ्रष्टाचार की पराकष्ठा है। यह गंभीर विषय है कि 30 दिनों में 1137 कुंटल चीनी जिसकी कीमत लगभग 30 लाख है इतनी मात्रा की चीनी को बंदर कैसे खा सकते हैं इस मामले में अभी गोदाम कीपर को निलंबित कर इतिश्री पूरी कर दी गई है, जो नाकाफी है। इस प्रकरण में गायब चीनी एवं शीरा की भी उच्चस्तरीय जांच कर दोषीयो के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस दौरान कई भाकियू नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।