सासनी गेट स्थित न्यू आरके पुरम कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। भागवत में श्रद्धालु भगवान की महिमा का रसपान करते हुए भक्ति की गंगा में गोते लगाते हैं। शनिवार को कथा व्यास श्वेता गौड ने कथा में आए श्रद्धालुओं को राम जन्म व कृष्ण जन्म की लीला पर प्रवचन दिया साथ ही बीच-बीच में भगवान के भजन गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्ति के भजनों पर भक्त थिरकने को भी मजबूर हो गए। इंसानों को कर्मों का फल मिलता है। इस पावन अवसर पर समाजसेवी मोहित नागर, राजीव, यामिनी, मीरा देवी,हरीश चन्द्र,माधुरी व माधव आदि भक्तों ने कथा वाचक श्वेता गौड, आचार्य अर्जुन गौड,ध्रुव गौड को राम दरबार की तस्वीर भेंट कर आशीर्वाद लिया।