नगर निगम में महिलाओं को दिया गया जल का परीक्षण करने का प्रशिक्षण
Spread the love

अमृत 2.0 एवं डे एनयूएलएम के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के नेतत्व मे जलकल विभाग नगर निगम अलीगढ के जवाहर भवन स्थित सभागार में भारत सरकार से स्वीकृत 05 परियोजनाओं में शहर के चिन्हित 50 वाडों हेतु समिति द्वारा चयनित 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं सुपरवाइजर/सीआरपी का जल परीक्षण हेतु प्रशिक्षण कराया गया है। जिसमें चिन्हित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस परियोजना में 06 माह तक कार्य किये जाने का कार्यादेश भी जल कल विभाग अलीगढ द्वारा दिया जायेगा। जिसमें डे-एनयूएलएम व जलकल विभाग से चिन्हित महिलाओं को किट आदि भी दिया जा रहा है। यह भी उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार उक्त परियोजनाओं का औपचारिक रूप से 05 मार्च, 2024 को महामहिम राष्ट्रपति, भारत सरकार द्वारा शुभारम्भ किया जाना है।कार्यक्रम में महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा परियोजना अधिकारी कौशल कुमार सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सहित महिलाएं उपस्थित थीं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *