सरकार एवं प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग हैं और बढ़ चढ़ कर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसी बीच आज़ युवा समाजसेवी नरेंद्र पचौरी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया । जिसमें युवा समाजसेवी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से चलाए जाने के लिए एक टीम गठित कर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ परिसर का भ्रमण किया और संस्थान के प्रधानाचार्य से ज्ञापन सौंपाते हुए मांग की कि आई टी आई की क्षेत्रीय जनता आपका पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। परंतु हमें औपचारिक वृक्षारोपण-कार्य (फाइकस प्रजाति के पौधे) नहीं चाहिए बल्कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए पीपल, नीम, आम, जामुन, शीशम, सागौन, अमलतास, सीता अशोक, गूलर आदि के पौधों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए क्योंकि छायादार एवं फलदार पेड़ मनुष्यों के साथ वन्यजीव जन्तुओं को भी आश्रय प्रदान करते हैं। इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता रंजन राना ने कहा कि हम जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से वन विभाग से भी अपील करते हैं कि भीषण गर्मी का प्रकोप हर साल दिन रोज़ ख़तरे की ओर बढ़ रहा है। अतः शोभादार वृक्षों की संख्या सीमित रखी जाएं और भरपूर ऑक्सीजन देने वाले पौधों को ही वृक्षारोपण कार्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए। इस अवसर पर उद्यमी हरीओम बघेल, भूरे एवं गिरीश कौशिक उपस्थित रहे।