राजस्थान के जिला भरतपुर में में नेशनल हाईवे आगरा-जयपुर मार्ग पर हलेना पर अलीगढ़ डिपो की बस (उत्तर प्रदेश परिवहन निगम) खड़े ट्रक में घुस टक्कर गीइसके चलते चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला नेइलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में करीब 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतकोंके शवों को हलेना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की सूचना पर नेशनल हाईवेकी टीम और पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना इतनी जबरदस्त है कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं।बता दें कि उत्तर प्रदेश प्रबंधन निगम की बस अलीगढ़ से सवारियों को भरकर भरतपुर के रास्ते होते हुए जयपुर जा रही थी। तभी हलेना पर खड़े हुए ट्रक में घुस गईी भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती घायल बस यात्री सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि बस ड्राइवर की गलती है। बसपीछे थी, आगे ट्रक चल रहा था। ट्रक की स्पीड कम थी और बस की स्पीड तेज थी। बस ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान सामने से दूसरा ट्रक आया तो ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की जगह साइड में चल रहे ट्रक में बस घुसा दी। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल लेकर गए। भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल लाए गए घायलों में दो बच्चे भी हैं। इनमें एक बच्चा 2 साल का है जबकि दूसरा एक महीने का है। परिवार के साथ मेहंदीपुर बालाजी जा रहे एक यात्री ने बताया कि बस जयपुर जा रही थी। हम मथुरा से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे। बस ड्राइवर ने ओवरटेक किया था, जब ब्रेक नहीं लगी तो उसने चलते ट्रक में बस घुसा दी। इसके बाद ट्रक काफी दूर बस को घसीटते ले गया। हादसे में 13 यात्री घायल निक्की जाट (28), रामू (35), संतोष (45), सूर्यप्रताप (21), राजू (27), मोहित (32), पप्पू (45), जीतेंद्र (25), अवनीश (35), तेजवीर (32), सुमित (26), एक बच्ची (3), एक बच्चा (1) शामिल है। जबकि चार महिलाओं के शवों को हलैना सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना के बाद भरतपुर कलेक्टर अमित यादव, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और CMHO गौरव कपूर आरबीएम अस्पताल पहुंचे, उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना।