वार्ष्णेय युवा संगठन उदय के तत्वाधान में आयोजित उदय प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3 के सातवे दिन उदय रेजीडेंसी किंग और उदय एस एस वॉरियर्स के बीच हुई भिड़ंत में उदय रेजीडेंसी किंग ने एक रोमांचक मैच अंतिम ओवर मे जीत लिया ।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उदय एस एस वॉरियर्स की टीम ने 135 रन बनाए । जिसमें ओपनिग बल्लेबाज मोहित वार्ष्णेय स्क्रैप ने 24 गेंद में 53 रन बनाए। उदय रेजीडेंसी किंग के कप्तान प्रशांत ने 3 विकेट चटका कर दूसरी टीम को ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम उदय रेजीडेंसी किंग के बल्लेबाज हर्ष खलीफा ने 42 रन बनाए और बाकी सभी बल्लेबाजों ने भी योगदान दिया । लेकिन सही समय पर विमल इंटरनेशनल ने मैच जिताऊ 6 गेंद में 12 रन मार कर एक बहुत ही करीबी मैच को अपनी टीम के नाम 4 विकेट से किया। उदय एसएस वॉरियर्स की ओर से अनुज जाॅली ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। इस दौरान अमित गुप्ता (सी ए), अतुल राजाजी, अमित छोटू, गौरव काका एवं अमित कामाख्या, राहुल गुप्ता स्क्रैप, अनुपम सज्जू, प्रणाल वार्ष्णेय, तन्मय वार्ष्णेय, मिलिंद वार्ष्णेय, लव गुप्ता, कमल बाबा, मनीष नीलगिरी, लवनीश अटल, आशीष राजा, यश जलाली, दयानंद, लकी बालाजी आदि मौजूद रहे।