लखनऊ के ईको गार्डेन में केंद्र एवं राज्य सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में अपनी 25 सूत्रीय मांगों को लेकर आज मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेसेंटेटिव के विशाल प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की अलीगढ़ इकाई ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में अलीगढ़ इकाई से वीरेंद्र धूसिया, बलवीर सिंह, दीपक वार्ष्णेय, विनोद कुमार गौतम, विक्की गौतम, जेएन सिंह, तपन मिश्रा, आशीष माहेश्वरी, महेंद्र पाल सिंह आदि दवा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।