UPL क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में उदय डायमंड ने उदय सुपर किंग्स को 87 रनों से बड़ी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।* टॉस जीतकर उदय सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी ली। उदय डायमंड ने 12 ओवर में 173/6 का विशाल स्कोर बनाया जिसमें अभिषेक ने तूफानी 96 रनों की पारी खेली और उनका साथ दिया आशीष राजा ने 57 रन बनाये। उदय सुपर किंग्स से जाग्रत ने 2 विकेट लिए। बल्लेबाजी करने आयी उदय सुपर किंग्स ने उदय डायमंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते हुए मात्र 86/8 बनाए जिसमें सबसे अधिक 17 रन गौरव ने बनाए। अभिषेक ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 4 विकेट झटके और इसी के साथ मैन ऑफ दी मैच का खिताब भी अपने नाम किया। आज के अतिथि गण एचवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक बृजेश कंटक व श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के अध्यक्ष अतुल गुप्ता सीए, महामंत्री गौरव गुप्ता आदि ने मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया। इस अवसर पर संगठन के राहुल गुप्ता स्क्रैप शैलेंद्र कुमार शैलु, अभिषेक जॉर्डन, मिलिंद वार्ष्णेय, लव गुप्ता, संदीप घी, शुभम कंबल, आदि मौजूद रहे।