बारिश के कारण दो दिन तक चले दूसरे सेमी फाइनल मैच में उदय स्टील ड्रैगन्स ने उदय एम. एल. सी. को 9 विकेट से मात देकर फाइनल में किया प्रवेश, जहां उनका सामना होगा उदय डायमंड से। पहले बल्लेबाजी करते हुए उदय एम. एल. सी. 10.3 ओवर में 10 विकेट खो कर मात्र 82 रन ही बना पाई। बल्लेबाजी करने उतरी उदय स्टील ड्रैगन्स ने लक्ष्य को 9.2 ओवर में 1 विकेट खो कर पूरा किया। शानदार ऑल राउन्ड प्रदर्शन के लिए ऋषभ को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। मैच में मुख्य अतिथि एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत रहे। इस मौके पर राहुल गुप्ता स्क्रैप, शैलेंद्र कुमार शैलू, अभिषेक जॉर्डन, मिलिंद वार्ष्णेय, लकी बालाजी, लव गुप्ता, लवनीश अटल, अंकित वार्ष्णेय, यश जलाली, अनुज गुप्ता, सुमित साईंटिफिक, भरत गुप्ता, तन्मय वार्ष्णेय, दीपांशु वार्ष्णेय, मयंक स्टील, भुवनेश गुप्ता, मोहित वार्ष्णेय, मनीष मैक्स, सुमित एस. के. आदि मौजूद रहे।