वार्ष्णेय युवा संगठन (रजि) उदय के तत्वाधान में चल रही उदय प्रीमियर लीग सीजन 4 के छठे मैच में उदय क्रेजी शर्ट ने उदय डायमंड स्ट्राइकर को रोमांचक मुकाबले में हराया। मैच का आयोजन धर्म समाज महाविद्यालय के क्रिकेट मैदान पर हुआ। आज के मुख्य अतिथि के रूप में A C M O (Additional Chief Medical Officer) डॉ. दिनेश खत्री और बालाजी प्वाइंट के ऑनर वीरेंद्र कुमार वार्ष्णेय उपस्थित रहे। उनके साथ राजनारायण गुप्ता और मिलन कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे। मैच की शुरुआत में उदय डायमंड स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उदय क्रेजी शर्ट की टीम ने दीपक की शानदार 46 रन (26 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के) की पारी की बदौलत मजबूत शुरुआत की। इसके बाद लकी बालाजी (18 रन), अभिषेक (20 रन), मयूर (32 रन), और जागृत (25 रन) की सधी हुई बल्लेबाजी के कारण टीम ने 14 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन बनाए। उदय डायमंड स्ट्राइकर की गेंदबाजी में विमल और सुमित ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि लखन ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए उदय डायमंड स्ट्राइकर के बल्लेबाज अनुज जोली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 44 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 91 रन बनाए। हालांकि, विभोर 30 रन बनाकर आउट हो गए और टीम लक्ष्य से सिर्फ 7 रन दूर रह गई। उदय क्रेजी शर्ट की ओर से मयूर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। इस रोमांचक मुकाबले में उदय क्रेजी शर्ट ने उदय डायमंड स्ट्राइकर को 7 रन से हराया और मैच जीतने में सफलता पाई। आज के मैच में मैंन ऑफ द मैच मयूर एवं इलेक्ट्रिक प्लेयर ऑफ द डे अनुज जोली को चुना गया। एम्पायरिंग सुमित गोटेवाल, रामेश्वर गुप्ता व मनीष वार्ष्णेय ने की, स्कोरिंग आशीष नैपकिन, मनीष मैक्स, विश्वास लल्ला और तरुण सैमसंग ने की आज मुख्य रूप से राहुल गुप्ता स्क्रैप, संदीप घी, मिलिंद वार्ष्णेय, लकी बालाजी, अंकित वार्ष्णेय, राजा पीएल, सौरभ आर जोन, मनीष डिब्बा, सौरभ कैपिटल, सुमित नौरतन, अभिषेक जॉर्डन, विशाल, श्याम सर्राफ, मोहित स्क्रैप, आशीष राजा, सचिन सरकोडा, अनुज जॉली, भरत गुप्ता, मुदित, दिबाकर, मनीष नीलगिरी, अनुज दीप, सुमित साइंटिफिक, विमल वार्ष्णेय, आशीष राजा, गौरांग वार्ष्णेय, रहे।
