अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर भारतीय जीवन बीमा के मसूदाबाद स्थित कार्यालय में सांय पाँच बजे से आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें की मजदूर दिवस के इतिहास को विस्तार पूर्वक समझाया गया और वर्तमान समय में केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा मजदूरों के अधिकारों पर विभिन्न प्रकार से जो हमले हो रहे हैं।उनको मजदूर एवं कर्मचारी अच्छी तरह समझे और अपने आंदोलनों को तेज़ करें, इस सभा का आयोजन विभिन्न श्रमिक संगठनो द्वारा किया गया, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेसेंटेटिव असोसिएशन, उत्तर प्रदेश बैंक एम्प्लॉयी यूनियन, BSNL एम्प्लॉयी यूनियन, भारतीय किसान सभा, उतर प्रदेश बिजली एम्प्लॉयी यूनियन, AILU,संगठनो के 250 से अधिक मजदूरों मई दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर इन संगठनो के प्रतिनिधियों ने मंच से अपने विचारों को रखा |इस अवसर पर मंच पर कार्यक्रम में OP शर्मा, इडरीस मोहम्मद, सचिन जैन, वीरेंद्र धूसिया, आर. पी. सिंह, जितेंद्र शर्मा विनोद कुमार गौतम, विवेक कुमार, फरहान सलीम, आशीष माहेश्वारी, महेंद्र सिंह, इमरान अजहर, महेंद्र पाल सिंह, अरुण पाठक, तपन मिश्रा दीपक वार्ष्णेय आदि मजदूर साथी उपस्थित रहे।