उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड अलीगढ़ द्वारा मण्डल स्तरीय ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन कृष्णांजलि परिसर नुमाइश ग्राउण्ड में भव्य रूप से किया जा रहा है। प्रदर्शनी चौथे दिन अलीगढ के अतिरिक्त सम्पूर्ण प्रदेश के खादी ग्रामोद्योग उद्यमियों के उत्पादों की बिक्री में भारी वृद्धि हो रही है। प्रदर्शनी में भारी मात्रा में जनता आ रही है। प्रदर्शनी में आज सास्कृतिक कार्यकम का आयोजन हुआ, जिसमें कलाकारों द्वारा बहुत ही मनमोहक आनन्दायक प्रस्तुतियां दी गईं और गायक कलाकारों द्वारा अपने ही अंदाज में समा बाधां गया। प्रदर्शनी सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। प्रदर्शनी अध्यक्ष एवं परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अलीगढ द्वारा आम जनमानस से प्रदर्शनी में आने तथा कम कीमत पर अच्छे उत्पाद खरीदे जाने हेतु अपील की है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीओ आलोक आर्या जिला विकास अधिकारी एवं आर के शर्मा मत्री जनसेवा आश्रम छर्रा रहे, अतिथियों की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।