Spread the love

स्व संजीव राजा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन वार्ष्णेय युवा संगठन ( रजिस्टर्ड ) के तत्वाधान में धर्म समाज महाविद्यालय के क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे VYS कप सीजन 3 के पहले मैच में VYS योद्धा और VYS स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मैच में VYS योद्धा ने VYS स्ट्राइकर्स को 23 रनो से हराया। VYS योद्धा ने मैन ऑफ द मैच रहे हर्ष के 26 गेंदों पर 8 चौके व 2 छक्कों की सहायता से बनाए गए 56 रनो की बदौलत 14 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रन बनाए , VYS स्ट्राइकर्स की ओर से उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अश्विनी ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके।दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करते हुए जल्दी ही 2 विकेट खोकर बल्लेबाज मयान की 17 गेंदों में 5 चौके व तीन छक्के की सहायता से बनाए गए ।41 रन की बदौलत VYS स्ट्राइकर्स टीम 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन पर ही सिमट गई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि शहर विधायक मुक्ता राजा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवम् स्व संजीव राजा के चित्र पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी राधेलाल गुप्ता स्क्रैप , सुभाष लिटिल , दिनेश शास्त्री , संदीप चाणक्य , अंशुल गुप्ता उपस्थित थे।टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक आर जी ग्रुप ऑफ कंपनीज के एम डी सौरभ वार्ष्णेय टीम प्रायोजक दीपक रॉ सेट , दिलीप वार्ष्णेय ( RCH) , मनीष वार्ष्णेय (SBD) प्रमुख रूप से खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *