वार्ष्णेय युवा संगठन (रजिस्टर्ड ) के तत्वाधान में आयोजित हो रहे स्व संजीव राजा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट VYS कप सीजन 3 के चौथे दिन के मैच में सुपर जॉइंट्स ने योद्धा 11 को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी योद्धा 11 की टीम लकी के 20 गेंदों में 3 चौके 2 छक्के की सहायता से बनाए गए 36 रनो की बदौलत 10 विकेट खोकर 104 रन पर ही सिमट गई।सुपर जॉइंट्स की ओर से सधी हुई गेंदबाजी करते हुए प्रशांत DPI ने 2.4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट व अभिषेक जॉर्डन ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट अपनी झोली मे डाले।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर जॉइंट की टीम ने कप्तान अनुज के 25 गेंदों में चार चौके तीन छक्के की सहायता से बनाए गए 50 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 8.2 ओवर में ही मात्र एक विकेट खोकर 105 रन बना लिए और 9 विकेट से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।आज के मैच के मैन ऑफ द मैच रहे सुपर जॉइंट्स के कप्तान अनुज, इससे पूर्व अतिथि के रूप में उपस्थित संघ के विभाग सह संघ चालक ललित , महानगर संघचालक अजय सर्राफ , विभाग प्रचारक गोविंद , महानगर प्रचारक विक्रांत , भाग कार्यवाह मुकेश बंटी एवं उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य डॉ राजीव अग्रवाल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।