वार्ष्णेय युवा संगठन (रजिस्टर्ड ) के तत्वाधान में स्व संजीव राजा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट VYS कप सीजन 3 के दूसरे दिन VYS सुपर गेंट्स ने VYS हेरीकेंस को आसानी से हराकर 99 रन से मैच जीत लिया।सुपर गेंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्टार बल्लेबाज योगेश लल्ला की आतिशी पारी 36 गेंदों पर 11 चौके 8 छक्को की सहायता से बनाए गए 99 रनो की बदौलत 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रनो का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया ,VYS हेरीकेंस की ओर से ऑलराउंडर सचिन ने गेंदबाजी में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट झटके।जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए हेरीकेंस की टीम में उस समय निराशा की लहर दौड़ गई जब टीम के स्टार बल्लेबाज सचिन केवल 13 रन के निजी स्कोर पर नितिन की गेंद पर निक्की द्वारा पकड़े गए , हेरीकेंस की टीम रिकेश के 21 गेंदों पर 2 चौके 1 छक्के की सहायता से बनाए गए 24 रनो की बदौलत 9 विकेट खोकर केवल 75 रन पर ही सिमट गई।सभी खिलाड़ियों में खेल का उत्साह भरपूर देखा गया।