मन में अगर सफल होने का संकल्प घर कर गया तो सफलता को कोई रोक नहीं सकता। संत फ़िडलिस स्कूल के छात्र राम वार्ष्णेय ने सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा में क्लास 10th में 96.6 % अंक ला कर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रामघाट रोड निवासी राम वार्ष्णेय व्यापारी विक्रांत वार्ष्णेय के पुत्र हैं। इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजन व मां पिता को देते हैं। साथ ही आगे पढ़ लिख कर डॉक्टर बन जन सेवा करना चाहते हैं। मां चंचल वार्ष्णेय भी पूरा ध्यान देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। बेहतरीन प्रदर्शन के कारण परिवार में खुशी का माहौल है।