अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने साथी पदाधिकारियों के साथ मृदा संरक्षण अभियान के तहत साइकिल यात्रा पर निकले ललितपुर निवासी मोहित निरंजन का पट्टिका पहनाकर उत्साह वर्धन व स्वागत किया। मोहित निरंजन ने बताया कि ईशा फाउंडेशन द्वारा मृदा बचाओ अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत मैंने अपनी साइकिल यात्रा 670 दिन पूर्व ललितपुर से प्रारंभ की थी तथा आज अलीगढ़ पहुंचने तक मैंने लगभग 15000 किलोमीटर साइकिल चलाकर देश के 16 राज्यों में मृदा संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। अभी लगभग 15000 किलोमीटर की यात्रा करना बाकी है ।ताकि मृदा संरक्षण का यह संदेश पूरे देश में जन-जन तक पहुंच सके। प्रदेश अध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मृदा संरक्षण हेतु मोहित द्वारा जो अभियान चलाया गया है वह निश्चित ही सराहनीय है तथा मैं भारत के किसानों से यह अपील करता हूं की खेती करने के लिए गोबर की खाद का ही प्रयोग करें।फर्टिलाइजर्स का प्रयोग ना करें फर्टिलाइजर्स का प्रयोग करने से मिट्टी की उपजाऊ क्षमता कम हो जाती है । वह फ़र्टिलाइज़र द्वारा पैदा की गई फसलों के सेवन से आम आदमी भी विभिन्न प्रकार की बीमारियों का शिकार होता है। इस दौरान सचिन राघव, मनीष गुप्ता, शरद कुशवाहा, अंब्रिश शर्मा, नवनीत सिंह, सम्राट भारद्वाज, राहुल कुमार, शरद ठाकुर, आकाश मित्तल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।