केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2024 का आयोजन 10.09.2024 से 16.09.2024 तक मेरठ जिले के हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल में बालिका वर्ग व रूद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बालक वर्ग की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई जिसमें उ.प्र. व उत्तराखंड राज्य के लगभग 250 से अधिक विद्यालयों के लगभग 2600 खिलाड़ियों ने बालक वर्ग में व 1800 खिलाड़ियों ने बालिका वर्ग में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अलीगढ़ जिले के विज़डम पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी दीपक वेंकट साई सम्पत ने 19 वर्षीय बालक वर्ग के 48 किग्रा. भारवर्ग में खेलते हुए ‘स्वर्ण पदक’ प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। यह प्रतियोगिता ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड में 02 अक्टूबर 2024 से 06 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होनी है।वहीं बालिका वर्ग में 14 वर्षीय बालिका वर्ग के 29 किग्रा. भारवर्ग में शैव्या शर्मा ने ‘कांस्य पदक’, 17 वर्षीय बालिका वर्ग के 68 किग्रा. भारवर्ग में राशि सिंह ने ‘कांस्य पदक’ व 19 वर्षीय बालिका वर्ग के 59 किग्रा. के भारवर्ग में ज्योति ने ‘कांस्य पदक’ प्राप्त कर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया। टीम प्रशिक्षक की भूमिका में भुवनेश कुमार व टीम प्रबंधक की भूमिका में सोनू शर्मा व जितेन्द्र सिंह राजौरा रहे। स्कूल के चेयरमैन प्रमोद कुमार गुप्ता, वाइस चेयरमैन महेश चन्द्र गुप्ता, निदेशिका प्रीति गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर नितिन अग्रवाल, सह-निदेशक अतिन गुप्ता, सह-निदेशिका नूपुर गुप्ता एवं प्रधानाचार्या निर्मल अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।