वीमेन वॉइस महिला अधिकार संबंधी संस्था की अध्यक्ष मधू सत्या के नेतृत्व में महिला एवं बाल अधिकारों के संरक्षण और प्रोत्साहन को लेकर एक दिवसीय धरने का आयोजन घंटाघर स्थित डॉ0 अम्बेडकर पार्क में किया गया तथा सिटी मजिस्ट्रेट को अपनी मांगों के समर्थन में दो सूत्रीय ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कुछ वर्षों से वीमेन वॉइस संस्था सिंगल मदर्स के बच्चों की शिक्षा का प्रबंध प्राइवेट स्कूल्स में कराया जा रहा है। संस्था द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार आवेदन किये गये हैं लेकिन विभाग द्वारा गरीब व सिंगल मदर्स के बच्चों का अच्छे स्कूलों में एडमीशन नहीं गया है। इस मौके पर सुमन देवी यादव पत्नी स्वश्री वेदप्रकाश यादव, पूनम देवी पत्नी देवेन्द्र कुमार, ओमवती पत्नी सूबेदार,विमलेश पत्नी स्वश्री श्यामबाबू, उषा देवी पत्नी पप्पू,रोशनी देवी पत्नी स्व. लालाराम, करिश्मा पुत्री सिद्धार्थ सिंह आदि के आवेदनों की फोटो प्रति भी लगायी गयी है। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने बच्चों के एडमीशन के सम्बन्ध में प्रार्थना की गई थी। समस्या का कोई हल न निकलने पर उक्त महिलाओं ने डॉक्टर अम्बेडकर पार्क में धरना दिया। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि संस्था के अध्यक्ष ने अपनी आजीविका और जीवन यापन के लिए प्रशासन से एक शॉप स्वीकृति लाइसेंस की मांग की थी जिसकी औपचारिकताएं संबंधित लेखपाल कीर्ति चौहान द्वारा पूरी नहीं की गयी हैं। सिटी मजिस्ट्रे ने उक्त मांगों को पूरी कराने के बारे में महिलाओं को आश्वस्त किया है।