Spread the love

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवचयनित शिक्षकों को नसीहत दी है कि वे ट्रांसफर-पोस्टिंग के चक्कर में न पड़ें। लोकभवन में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नियुक्ति के छह माह, एक साल के बाद ही लोग तरह-तरह के बहाने बनाने लगते हैं।आखिर प्रदेश के पिछड़े जिलों में कौन जाएगा, वे जिले पीछे रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह टीम का पार्ट बनकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में चयनित 1395 प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने स्वयं सांकेतिक रूप से कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।सीएम योगी ने कहा कि नवचयनित अभ्यर्थी कई वर्षों से अन्य परीक्षाओं में भी शामिल हुए होंगे। योग्यता होने के बावजूद उनका चयन नहीं हुआ होगा, क्योंकि पहले भेदभाव होता था। 2017 के पहले भर्ती में भ्रष्टाचार होता था। भर्ती के साथ ही महाभारत के सभी रिश्ते वसूली के लिए निकल पड़ते थे। कहा, पौने छह वर्षों में हमने अपराध व अपराधियों के साथ ही भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियाें के लिए भी जीरो टालरेंस की नीतियों को अपनाया, इसलिए युवा योग्यता, क्षमता व प्रतिभा के अनुरूप काम पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की एजेंसियां भी मानती हैं कि यूपी में बेरोजगारी दर 19 प्रतिशत से घटकर लगभग दो प्रतिशत रह गई है। मुख्यमंत्री ने नियुक्ति की प्रक्रिया पारदर्शी व निष्पक्ष होने पर लोकसेवा आयोग की टीम को बधाई दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *