Spread the love

महानगर अलीगढ़ के मध्य स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मंदिर का 24 वाँ भव्य पाटोत्सव समारोह विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप ने इस संबंध में आयोजित हुई पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष श्री वार्ष्णेय मंदिर का 24 वाँ पाटोत्सव समारोह मनाया जा रहा है। इस पाटोत्सव कार्यक्रम के लिए श्री वार्ष्णेय मंदिर पर जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। विभिन्न संगठनों व समाजसेवियों ने खुद आगे बढ़कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देना प्रारम्भ कर दिया है। श्री वार्ष्णेय मंदिर सोसायटी के अध्यक्ष एल डी वार्ष्णेय एवं कोषाध्यक्ष धीरेंद्र गुप्ता फोटो के अनुसार 20 अप्रैल दाऊजी मंदिर महावीर गंज से साँय 4:00 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो महानगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री वार्ष्णेय मंदिर पर संपन्न होगी। 21 अप्रैल 2024 दिन रविवार को पाटोत्सव कार्यक्रम का मुख्य कार्यक्रम रहेगा। जिसमें प्रातः 9:00 बजे दुग्ध अभिषेक, प्रातः11:00 श्री वासुदेवाय महायज्ञ, दोपहर 12:00 बजे प्रसादी, साँय 6:00 बजे फूल बंगला व छप्पन भोग के दर्शन व रात्रि 8:00 बजे महाआरती का कार्यक्रम रहेगा। महाआरती में 2100 दीपकों से ठाकुर जी की आरती की जाएगी जो अपने आप में अनुपम होगी। पाटोत्सव समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए पत्रकार वार्ता में राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप, एल डी वार्ष्णेय, धीरेंद्र गुप्ता फोटो, यतेंद्र वाई के, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, पूर्व पार्षद अलका गुप्ता, गुलाब चंद सुपारी वाले, गिरीश वार्ष्णेय, योगेश वार्ष्णेय बंटी, बृजेश कंटक, दुर्गेश वार्ष्णेय, नितिन स्वरूप वेबसाइट, एड अनिल राज गुप्ता, ख्यालीराम वार्ष्णेय, सुभाष लिटिल, अनूप गुप्ता, यतीश वार्ष्णेय, राहुल स्क्रैप,अनुपम सज्जू , एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय, गौरव ब्रास, दीपेंद्र दीपू , गौरव एल्ड्रॉप, अंकित वार्ष्णेय, पारस गुप्ता, जितेंद्र जीतू, कान्हा वार्ष्णेय, कमल बाबा, घनेंद्र वार्ष्णेय, दुर्गेश वार्ष्णेय, गौरव पीतल, कृष्ण कुमार सीटू, निखिल वार्ष्णेय, तन्मय वार्ष्णेय, शैलेंद्र शेलू प्रधान, अमित किताब, भरत गुप्ता, दीपांशु वार्ष्णेय, एडवोकेट मनोज वार्ष्णेय, संदीप घी, संतोष डिब्बा, अमित किताब, राहुल ट्रांसपोर्ट, राजीव धर्म कांटा, वीरेश तार, रौनक गुप्ता, देवेंद्र भोला, मनीष नीलगिरी आदि उपस्थित रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *