विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोंडा मोड, खैर रोड,अलीगढ़ में आज संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई।प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने संत रविदास जी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर पुष्पार्चन किया। आचार्य अतुल सिंह ने छात्रों को संत रविदास के जीवन का परिचय कराते हुए बताया कि संत रविदास एक महान कवि के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे, इन्होंने अपने जीवन काल में समाज में फैली कई बुराइयों और भेदभावों के खिलाफ आवाज उठाई। लक्षिता कक्षा सप्तम ब ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कई गीत, दोहे और भजनों की रचना की जो मानव जाति को आत्मनिर्भर, सहिष्णुता और एकता का संदेश देने का काम करते हैं। प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने कहा कि हमें रविदास जी के जीवन से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए तथा अपने सामाजिक व पारिवारिक कर्तव्य का पालन पूर्ण निष्ठा से करना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा पाराशर, सुभाष शर्मा व सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।