राजकीय आद्योगिक एवम कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ के अंर्तगत खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । 22–23 फरवरी 2024 तक एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।प्रतियोगिता के मुख्य अथिति राम मिलन ( क्रीड़ा अधिकारी) द्वारा 100 मीटर बालक रेस स्टार्ट कराकर किया।इस मौके पर विकास चौहान ( बैडमिंटन कोच ) , आयुष चौधरी आदि लोग मौजूद रहे। यह प्रतियोगिता में 24( जूनियर बालक / बालिका ) ( सीनियर पुरुष / महिला ) वर्ग में कराई जा रही है। जिसमें 100 मी बालिका जूनियर 400 मी बालिका जूनियर 200 मी बालिका सीनियर 400 मी बालक सीनियर 400 मी बालिका जूनियर 200 मी बालिका जूनियर 400 मीटर बालक सीनियर गोला फेंक सीनियर बालक व बालिका लंबी कूद जूनियर बालक बालिका एवं महिला पुरुष प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया और 23 फरवरी को 1500 मी 3000 मी जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले आयोजित कराए जाएंगे। पहले दिन के परिणाम इस प्रकार है। 1.लंबी कूद जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम यीशु यादव ,द्वितीय शिवानी यादv,तृतीय नैना 2. 2. 200 मी बालिका जूनियर में प्रथम वर्षा कुमारी द्वितीय बुलबुल तृतीय शिवानी ऑफिशियल की भूमिका में मेघराज सिंह लोकेश कांत , वसीम खान, गोपाल , सूरज सैनी ,पुरुषोत्तम चौधरी ,अमित कुमार रहे।प्रतियोगिता का संचालन हीरा सिंह आयोजन सचिव द्वारा किया गया।