गरीब छात्रों को बांटी स्कॉलरशिप साई मैडिकल कॉलेज में
Spread the love

देहदान कर्त्तव्य संस्था ने साई आयुर्वेदिक मैडिकल कॉलेज जी टी रोड पर डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में देहदान/नेत्रदान हेतु जागरूक किया व गरीब छात्रों को स्कॉलरशिप दी गई। देहदान कर्त्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ ने कहा कि देहदान की जरूरत मैडिकल विद्यार्थियों से ज्यादा शायद ही कोई जान पाए। विदित रहे विजय सक्सेना ग्रीन पार्क निवासी ने 14 फरवरी 2024 को अपनी बहन देह/ नेत्रदानी पुष्पा चंद्रा का पार्थिव शरीर इसी कालेज को दान किया था। उन्हीं की याद में कुछ धनराशि वार्षिक स्कॉलरशिप के रूप में दान करने का विचार हुआ जो आज पूरा हुआ।इस अवसर पर विजय सक्सेना ने कहा कि मेरी दिली इच्छा पूरी हो जाने से बहन की पुण्य आत्मा को निश्चित ही शान्ती मिली होगी। देहदान कर्त्तव्य संस्था व साई आयुर्वेदिक मैडिकल कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा सहयोगी बनने पर आभार व्यक्त किया. विजय सक्सेना ने भावना व पुष्पा को धन राशि दे कर सम्मानित किया। डा जयंत शर्मा (सचिव) ने कहा कि संस्था द्वारा उठाया गया ऐतिहासिक मानवीय कदम है।डॉ डी के वर्मा (मीडिया प्रभारी) ने कहा कि लोग दिन प्रतिदिन संस्था से जुड़ रहे हैं। रक्तवीर अजय सिंह (सह सचिव) ने कहा कि अब लोग देह/नेत्रदान सही अर्थ समझने लगे हैं।इस अवसर पर डॉ राज कुमार, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, एडवोकेट सौरभ अग्रवाल,बी एस अग्रवाल (डी ओ), सुबेदार सिंह राघव, अजय राणा आदि सहयोगी बने. संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक प्रधानाध्यापक डॉ आशीष सिंह ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *