राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर कैंपस क्लासेस (अलीगढ़) का पहला सत्र की परीक्षाएं संपन्न हो गई। डॉक्टर कुमुद विवेक ने बताया कि विश्वविद्यालय कैंपस की 22 स्नातकोत्तर विषयों की प्रथम सत्र की सेकंड सेमेस्टर की परीक्षाएं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो गई हैं। इस अवसर पर कैंपस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शमीम अहमद ने सभी शिक्षकों तथा एग्जामिनेशन कमेटी के सदस्यों को बधाई प्रेषित करते हुए उनकी सराहना की । कैंपस क्लासेस के स्टडी सेंटर जामिया उर्दू कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सादिक खान ने विश्वविद्यालय कैंपस कोर्सेज की परीक्षाओं को संपन्न कराने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने एग्जामिनेशन कंट्रोल रूम कमेटी के इंचार्ज डॉक्टर कुमुद विवेक के साथ-साथ उनकी पूरी टीम को बधाई दी । साथ ही केंपस क्लासेस के परीक्षाओं में सहयोग करने पर सभी शिक्षकों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डॉ कुशाग्र, डॉक्टर दानिश, डॉ केशव, डॉक्टर आयुष, डॉक्टर जेबा, डॉक्टर रितु, डॉक्टर बबीता, डॉक्टर फरहा, डॉ पूजा, डॉक्टर रुकैया, डॉ मनोज, डॉक्टर बीपी सिंह, डॉक्टर अशोक आदि उपस्थित रहे ।