मानव उपकार संस्था के 25वें वर्ष में प्रवेश करने पर रजत जयंती समारोह गूलर रोड स्थित एक गार्डन में मनाया गया। अतिथियों संस्था को समाज की अमूल्य धरोहर बताया। अनुभवों को वीडियो के माध्यम से लोगों के सामने रखा। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने संस्था द्वारा लावारिश शवों के अंतिम संस्कार, कोरोना काल में कोविड पीड़ितों और जरूरत मंदों को आवश्यक खाद्य सामग्री वितरण, घायलों की मदद सहित अन्य सामाजिक कार्यों को साझा किया। विधायक मुक्ता संजीव राजा ने कहा कि आज देश में सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत कर असाध्य सामाजिक कार्यों को अंजाम दे रही संस्था मानव उपकार से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक सदस्य अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने किया। संस्था का सर्वोच्च सम्मान राम रहीम सम्मान पत्रकार अनुपम मिश्रा व प्रो. एम अजहरुद्दीन मलिक को दिया गया। इस दौरान संस्थापक सदस्य पंकज धीरज, लक्ष्मी गौतम, राकेश गुप्ता साई, राम सिंह, शकुंतला भारती, ई. राजीव शर्मा, प्रमोद जलाली, अजीत सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।