वार्ष्णेय मंदिर सेवादार समिति द्वारा बच्चो में भारतीय संस्कृति का ज्ञान, सनातन संस्कृति, महापुरुषों का जीवन चरित्र, पूजा पद्धति के बारे में ज्ञान देने के लिए गुरुकुल ( एक कदम सनातन संस्कृति की ओर) नाम से 7 दिवसीय शिविर आयोजित किया। जिसमे आज चार सत्रों में अलग अलग विषयो पर शिविर में शामिल बच्चो को शिक्षा दी गई। इस दौरान मनोज एडवोकेट, राहुल स्क्रैप, मुकेश कुमार बंटी, विनय कांत, संदीप, यतीश वार्ष्णेय, पारस गुप्ता, अनुपम सज्जू, गौरव एलड्रॉप, शैलेंद्र प्रधान, कमल बाबा मधुर मिश्रा , मोहित, सुमित सनी, लव, मनीष नीलगिरी आदि मौजूद रहे ।