Spread the love

लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा कैडर कैंप ग्राम पोस्ट जमुना (अतरौली) जिला अलीगढ़ में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूरन सिंह ने की और संचालन रनजीत सिंह बौद्ध ने किया कार्यक्रम की शुरुआत त्रिशरण पंचशील के साथ की गई। मुख्य वक्ता ज्ञान सिंह ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष और समाज के लिए किए गए अतुलनीय योगदान को विस्तार पूर्वक समझाया और बताया कि बाबा साहब कहते थे कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा। हमें अपने महापुरुषों के बताये हुए मार्ग का अनुशरण करना चाहिए तथा समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए,और बाबा साहब के सपने को साकार करने के लिए हमें एकजुट होकर अपना योगदान देना चाहिए। एड. दिनेश कुमार गौतम ने कहा कि शिक्षित बनने के साथ-साथ हमें सामाजिक बुराईयों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए और समाज को एक जुट होकर बाबा साहब के विचारो को बहुजन समाज में पहुंचाना चाहिए। गाँव के सभी लोगों ने बाबा साहब के चरणों में पुष्प अर्पित किए और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर सुबोध कुमार स्टेशन मास्टर, एवरन सिंह, किशोरी लाल फौजी, रामप्रकाश गौतम, महावीर सिंह, सुरेश चन्द्र, मुकेश चन्द्र, कंछीलाल, कुमरसेन, राजकुमारी, सत्यवती, ऊषा देवी और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *