व्यापारी के व्यापार को तबाह करना चाहती है सरकार : प्रदीप गंगा
Spread the love

उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ की एक अति आवश्यक बैठक शुक्रवार को मनकामेश्वर सेवा सदन खेर रोड पर आहूत की गई। बैठक में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व‌‌‌ जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा आयुक्त खाद्य सुरक्षा उप्र द्वारा जो सरकारी अधिसूचना जारी की गई, वह हर स्तर पर व्यापारी विरोधी है। ऐसी किसी भी अधिसूचना से पूर्व व्यापारी वर्ग को साथ लेकर आमरण जनता को जागरूक करना चाहिए था। सादा पान व मसाला अलग दुकान से और तम्बाकू पान व मसाला अलग दुकान से खरीदने का आदेश पूर्ण रूप से अव्यवहारिक है। सरकार को इस आदेश पर पुनः विचार करना होगा
इसके लिए अलीगढ़ सहित सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के दिशा निर्देशन विरोध प्रदर्शन व मुख्यमंत्री उप्र सरकार के नाम 3 जून ( सोमवार ) को ज्ञापन दिऐ जायेगें। प्रदीप गंगा ने कहा कि व्यापारी वर्ग ने हर हाल में सरकार का साथ दिया, लेकिन सरकारी अमला व्यापारियों को तबाह और बर्बाद करने पर आमादा है। इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। वैठक में प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष विनय गुप्ता, प्रदेश वरिष्ठ मंत्री मुनेश पाल सिंह, प्रदेश महिला महामंत्री संगीता वार्ष्णेय, जिला महामंत्री संजीव अग्रवाल, एमए खान गांधी, शिवकुमार पाठक, अनिल वसंल, सन्तोष वाष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, सुमित एडमिन, गोपाल राजपूत, उमेश गौड़ , आलोक प्रताप सिंह, राजेश गर्ग, प्रदीप वर्मा, नसीरूद्दीन मलिक, मोन तारिक पठान, पप्पू माहौर, रवेंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *